पूरा बिहार (Bihar) इस वक्त छठ (Chhath Puja 2022) मय हो चुका है, शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरु हुआ लोक आस्था का महापर्व सोमवार को संपन्न होगा,पटना में छठ पर्व की रौनक देखते बन रही है। इसी बीच हम आपको एक अलग तस्वीर दिखाने जा रहे हैं। ये हैं पटना में रहने वाली एक मुस्लिम महिला जो पिछले 9 सालों से छठ का त्योहार मना रही हैं.Najma Khatoon पूरे विधि-विधान के साथ छठ पूजा की तमाम रस्में अदा करती हैं।
"Bihar News, Patna News, Najma Khatoon, Chhath Puja, Chhath Puja 2022, Chhathi Maiya, Mahaparv Chhath, Muslim, chhath puja importance, chhath puja नज़मा खातून, छठ पूजा, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#ChhathPuja2022 #Bihar #Patna